हरिद्वार(आरएनएस)। लालढांग क्षेत्र के दासोवाला में 11 जून 2024 को आगजनी की घटना में करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवारों के कच्चे पूस के घर और पशुशाला जलकर खाक हो गए थे। इन परिवारों को आज तक छत नहीं मिल सकी है, क्योंकि वन विभाग ने वन क्षेत्र में निर्माण करने की अनुमति नहीं दी है। इन परिवारों के पास अपनी जमीन नहीं है और वे वन विभाग की भूमि पर निवासरत हैं। करीब 40-50 वर्षों से ये परिवार इस दासोवाला वन क्षेत्र में मिट्टी की दीवारों वाले पूस के कच्चे घर बनाकर जीवन यापन करते आ रहे हैं। आगजनी की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की, जिसमें खाद्य सामग्री, तिरपाल और छत बनाने के लिए सीमेंट की चद्दरें भी उपलब्ध कराई गईं। लेकिन वन विभाग की रोक के कारण पीड़ित परिवार सीमेंट की चद्दरों से छत नहीं बना पाए हैं। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वन विभाग उन्हें ग्रामीण आबादी के पास बसाने का दबाव बना रहा है, लेकिन वे अन्य स्थान पर जाना नहीं चाहते हैं। वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला ने बताया कि दासोवाला में आगजनी के पीड़ित परिवारों को गांव के पास बसाने की जिला प्रशासन के साथ मिलकर पहल की गई थी, लेकिन पीड़ित परिवार वहां से अन्य स्थान पर नहीं जाना चाहते। रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर निर्माण करने की अनुमति नहीं है।
रामगढ़ (नैनीताल), 05 जुलाई 2025 भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के रामगढ़ रेंज के अंतर्गत…
अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के शेराघाट क्षेत्र में शुक्रवार को जैगन नदी से एक अज्ञात व्यक्ति…
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला एवं महिला अस्पताल के चिकित्सा प्रबंधन…
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने शुक्रवार को अपना 102वां स्थापना दिवस धूमधाम…
अल्मोड़ा। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सिमतोला ईको पार्क और कपड़खान अनुभाग के…
This website uses cookies.