अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत फर्जी साधु-संतों पर कार्रवाई


अल्मोड़ा। जिले में छद्म वेश धारण कर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिलेभर में इस अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कोतवाली अल्मोड़ा और महिला थाना की पुलिस टीमों ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर साधु-संतों के वेश में रह रहे लोगों का सत्यापन किया। अभियान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय और महिला थाना की थानाध्यक्ष जानकी भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में ठहरे बाबाओं से पूछताछ की और उनके पहचान पत्रों व अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। जांच के दौरान कोई संदिग्ध सामने नहीं आया, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्र में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्गों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य अथवा अन्य किसी समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्हें पुलिस और थाने के संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराए गए। पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे संपर्क करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *