APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

नगर निकाय चुनाव: प्रत्याशियों की सुविधा हेतु रविवार को खुली रहेंगी एसबीआई की सभी शाखाएं


अल्मोड़ा। स्थानीय नगर निकाय चुनाव हेतु 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त प्रत्याशियों की जमानत राशि चालान के माध्यम से जमा किए जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक से बैंक खाता नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोला हुआ होना चाहिए। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को बैंकों में अवकाश होने के कारण निर्वाचन से संबंधित उपरोक्त गतिविधियां बाधित हो रही हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाएं दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को भी नियमित खुली रहें, जिससे प्रत्याशियों को आवश्यकतानुसार निर्वाचन के दृष्टिगत बैंकिंग सेवाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को जमानत राशि ई चालान के माध्यम से ही जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्याशी आईएफएमएस उत्तराखंड की ई चालान वेबसाइट से या क्विक पे के माध्यम से ऑनलाइन चालान से, चालान हेड संख्या 8443001210501 में जमानत राशि जमा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *