अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट, नववर्ष आगमन व निकाय चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस को 31 दिसम्बर, नववर्ष 2025 आगमन व निकाय चुनावों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी कस्बों/बाजारों, पर्यटक स्थलों के आस-पास सघन चैकिंग अभियान चलाने व शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 93 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम तहत कार्यवाही कर 47000/- रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त 16 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
Leave a Reply