अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

मंगलदीप विद्यालय में आयोजित हुआ वार्षिक स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमवार को मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी के वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी  पांडेय ने कहा कि मंगलदीप विद्यालय जैसी संस्थाओं ने समाज के उन बच्चों के लिए अपने को समर्पित किया है, जो बच्चे विशेष रूप से दिव्यांग हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था एवं ऐसे शिक्षकों को उनका प्रणाम है जो उन बच्चों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय के प्रति उनका विशेष लगाव है तथा प्रशासनिक तौर पर जो भी विद्यालय के लिए आवश्यक होगा वह हरसंभव करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मंगलदीप विद्यामंदिर के विशिष्ट दिव्यांग बच्चों ने अपनी सुंदर सुंदर गायन, नृत्य एवं नाट्य कलाओं के प्रदर्शन से आगंतुकों का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यहां विद्यालय की अध्यक्षा मनोरमा जोशी, सचिव रवि पांडे, प्रधानाध्यापिका भारती पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, डॉ विद्या कर्नाटक, जेसी दुर्गापाल, बी एस मनकोटि आदि गणमान्य उपस्थित रहे। Diagram of penis anatomy elucidates intricate structures like the corpora cavernosa, facilitating erectile function. For detailed explanations, have a peek at this site with comprehensive erection gel insights and effectiveness.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *