रुद्रपुर। सामिया बिल्डर्स इंटरनेशनल बिल्डर के मालिक और डायरेक्टर पर एक ओर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तब सामिया बिल्डर्स पर आठ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गाजियाबाद निवासी घनश्याम दत्त चतुर्वेदी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सामिया लेकर सिटी के मालिक जमील अहमद खान, डायरेक्टर सगीर खान और कम्पनी में काम करने वाले अन्य लोगों ने फ्लैट देने के नाम पर 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। 13 साल पहले सामिया लेक सिटी से दो फ्लैट और मॉल में एक शॉप खरीदी थी। दोनों फ्लैट कंपनी ने अधूरे बनाकर उसे हैंड ओवर कर दिए थे। हैंड ओवर करने के बाद फ्लैटों की रजिस्ट्री भी नहीं की। फ्लैट्स में काफी काम बाकी था। वहीं मॉल में शॉप भी नहीं दी। इस पर जब रकम वापस मांगी तो धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी दी है।
सामिया इंटरनेशनल बिल्डर पर एक और मुकदमा दर्ज
