चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों एवं प्रोटोकॉल की दी गई जानकारी
अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2025 — राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में आज एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी. पी. भैसोड़ा के नेतृत्व में तथा एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. उर्मिला पलड़िया के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनेस्थीसिया विज्ञान में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों, तकनीकों एवं क्लिनिकल प्रोटोकॉल की जानकारी चिकित्सा शिक्षकों एवं प्रशिक्षु डॉक्टरों तक पहुँचाना था, जिससे वे अपने चिकित्सकीय कौशल को और अधिक प्रभावी बना सकें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय व राज्य स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सहभागिता की। उन्होंने एयरवे मैनेजमेंट, बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) जैसे विषयों पर शैक्षणिक व्याख्यान और व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को अद्यतन जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भैसोड़ा ने कहा कि, “चिकित्सा विज्ञान निरंतर परिवर्तनशील क्षेत्र है, जिसमें अद्यतन रहना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे सीएमई कार्यक्रम चिकित्सा छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी के लिए भी ज्ञानवर्धक सिद्ध होते हैं।”
डॉ. उर्मिला पलड़िया ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विभाग की भावी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम का समुचित संचालन एवं समन्वय एनेस्थीसिया विभाग की टीम द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
