Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

बाहरी युवक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

चमोली(आरएनएस)।  नन्दानगर में बाहरी युवक के उपर नाबालिग से साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को सड़कों में उतर कर हंगामा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया जाता है कि आरोपी युवक क्षेत्र में नाई की दुकान संचालित करता है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। रविवार को नन्दा नगर में स्थानीय जनता, मातृ शक्ति, व्यापारी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बाहरी युवक द्वारा किए गए अपराध पर विरोध जताया और गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नन्दानगर थाने में बाहरी युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि काफी समय से आरोपी युवक नाबालिग को परेशान कर रहा था। लोकलाज के कारण परिजन काफी समय तक चुप रहे। आरोपी की बार बार की हरकतों को परेशान आकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया। लोगों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।