बेकाबू कार की चपेट में आए स्कूटर सवार दपंति, पति की मौत

देहरादून(आरएनएस)। पौंधा रोड पर बेकाबू कार ने स्कूटर सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारी। हादसे मे पति की मौत हो गई। पत्नी घायल है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि प्रमोद कुमार निवासी गोरखपुर चौक, बनियावाला ने तहरीर दी। बताया कि उनके भाई विनोद कुमार बीते शनिवार रात आठ बजे पत्नी पूनम पाल के साथ स्कूटर से पौंधा से अपने घर की तरफ वापस लौट रहे थे। फन एंड फूड पार्क कट के पास पहुंचे तो सामने तेज रफ्तार आई कार ने दंपति को टक्कर मार दी। इसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हुए। पुलिस ने प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान विनोद कुमार की मौत हो गई। वहीं पूनम उपचार चल रहा है। एसओ कुंदन राम ने बताया कि शिकायत पर आरोपी हरियाणा नंबर की कार चालक के खिलाफ एक्सिडेंट में मौत की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।