अल्मोड़ा। क्रिसमस के अवसर पर बड़े दिन की प्रार्थना सभा बडन मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में हुई। पादरी रोबिंसन् दास ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य पर प्रार्थना एवं प्रवचन प्रस्तुत किए जिसमे उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म संपूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए हुआ व उन्होंने प्रेम, शांति, सौहार्द का संदेश दिया। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में चर्च समूह ने क्रिसमस कैरल्स प्रस्तुत किए। प्रार्थना सभा में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। क्रिसमस पर चर्च में भारी भीड़ मौजूद रही। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, डॉक्टर जे सी दुर्गापाल, केवल सती, अक्षय स्टीफन, विवेक सिंह, प्रथम मैसी, अरुनव सिंह, पंकज पौल मैसी, रागिनी मैसी, संगीत सिंह, वी टी विल्सन, साज सिंह, संजय डैनियल, सुनील सिंह आदि लोगों ने भाग लिया।
Leave a Reply