अल्मोड़ा। जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय से सामान चोरी का मामला आया है। मौलेखाल सल्ट के घचकोट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर कंप्यूटर और सिलेंडर चुरा लिया। प्रधानाध्यापक की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दे कि जब सुबह प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय का कुंडा टूटा हुआ देखा और उनके होश उड़ गए। कार्यालय के भीतर पहुंचे तो वहां कंप्यूटर और सिलेंडर गायब मिला प्रधानाध्यापक राम सिंह के मुताबिक कार्यालय की अलमारी भी खुली थी उसमें रखे सामान दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की गई थी। राजस्व क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।
Leave a Reply