ढूंगाधारा मार्ग की हालत ख़राब, जनता में रोष


अल्मोड़ा। विशाल मेगा मार्ट से चर्च होते हुए एडम्स से ढूंगाधारा मार्ग में चलना खतरे से खाली नहीं है। एडम्स से ढूंगाधारा मार्ग में यहाँ जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। यह मार्ग उबड़ खाबड़ हो चुका है, कई वाहन चालक यहाँ चोटिल हो चुके हैं वहीं इस मार्ग में राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बार-बार मांग के बावजूद नगर पालिका द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण हेतु अब तक कोई प्रयास नहीं किए जाने से क्षेत्र तथा आसपास में रहने वाले व इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों में पालिका के खिलाफ तीव्र रोष पनप रहा है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन, नगर पालिका से उक्त मार्ग का शीघ्र सुधारीकरण किए जाने की मांग की है।