अल्मोड़ा। जिलाधिकारी और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार (नया-109) के क्वारब क्षेत्र, किमी 56 पर भूस्खलन सुरक्षा कार्य चल रहा है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए हल्के वाहनों और यात्री बसों के संचालन को दिन के समय उचित माना गया है, लेकिन रात के समय इस मार्ग पर यातायात असुरक्षित है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने स्पष्ट किया कि अल्मोड़ा-क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 विस्तार (नया-109) पर हल्के वाहनों और बसों के संचालन की अनुमति केवल इस शर्त पर दी गई है कि यदि भविष्य में मार्ग को असुरक्षित पाया जाता है तो यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
क्वारब मार्ग पर हल्के वाहनों और बसों को आवागमन की सशर्त अनुमति

Leave a Reply