Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए विधानसभा प्रभारी


अल्मोड़ा। लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश नेतृत्व ने जिले में विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त कर दिये हैं। एआईसीसी एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोथीया ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस नेता कमल पंत को कांग्रेस हाईकमान ने लोक सभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा विस क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा सोमेश्वर से बबलू अलमियां, द्वाराहाट से मनीष सिंह, सल्ट से किशोरी लाल, रानीखेत से कुलदीप सिंह, जागेश्वर रमेश बिष्ट को प्रभारी बनाया गया है। सभी नियुक्त प्रभारियों ने प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस हाई कमान का आभार जताया है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कृष्ण सिंह बिष्ट, राजेंद्र बाराकोटी, कुंदन सिंह भंडारी, शिवराज नयाल, रमेश भाकुनी, गोपाल सिंह खोलिया, किशोर नयाल, बालम भाकुनी, राजू भट्ट, सुरेश बोरा, भुवन दोसाद, प्रकाश बिष्ट, रिंकू बोरा, प्रकाश खाती, लक्ष्मण सिंह मेहरा, भीम सिंह, महेश पांडे, संतोष कुमार, महेश नेगी, श्याम सिंह दोसाद, हरीश जोशी, चंद्र शेखर लोहनी, नंदन नगरकोटी आदि ने हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *