अल्मोड़ा। नगर निगम क्षेत्र में अव्यवस्थित निर्माण गतिविधियों और लापरवाह नागरिकों की वजह से सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को वार्ड संख्या 17 न्यू कलेक्ट्रेट की पार्षद तुलसी देवी ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगर निगम के मेयर अजय वर्मा से मुलाकात की और वार्ता कर उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षद ने आरोप लगाया कि वार्ड के विभिन्न हिस्सों में कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे मनमाने ढंग से भवन निर्माण सामग्री जैसे रेत, मिट्टी, मलबा आदि डाल दी जा रही है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि क्षेत्र में बने कई जलनिकासी कल्वर्ट भी बंद हो चुके हैं। इससे बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद तुलसी देवी ने कहा कि वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है यदि यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो वार्ड की आबादी को इससे नुकसान हो सकता है। इस पर मेयर अजय वर्मा ने पार्षद की चिंता को जायज़ बताया और तुरंत एक्शन लेने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाओं से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जल्द ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद ने निर्माण सामग्री डंप करने से बंद हो रहे कल्वर्ट के लिए मेयर को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply