Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

धराली आपदा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

देहरादून(आरएनएस)।  धराली आपदा को लेकर मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए 20 अगस्त का समय निर्धारित किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच से आपदा से हुए नुकसान के साथ ही लापता लोगों के मुआवजे की राह भी आसान हो पाएगी। उप जिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी को मजिस्ट्रियल जांच की जिम्मेदारी दी गई है। मजिस्ट्रियल जांच में लापता हुए लोगों और अपनी संपत्ति के नुकसान को लेकर लोग अपनी बात मजिस्ट्रेट के सामने लिखित या मौखिक तौर पर रख सकते हैं। वह डाक के माध्यम से भी आपदा को लेकर अपनी बात को जांच में शामिल करवा सकते हैं। बाकायदा इसके लिए सार्वजनिक तौर पर नोटिस जारी किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट इस मायने में काफी अहम होगी कि लोगों को मुआवजा की प्रक्रिया जल्द शुरू हो पाएगी। क्योंकि जांच रिपोर्ट इस आपदा को लेकर ऐसा सरकारी दस्तावेज होगा, जिसके आधार पर हर्षिल धराली के पुनर्वास, विस्थापन, मुआवजा, बीमा क्लेम के प्रक्रियाओं में प्रयोग किया जा सकेगा।