अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए। जिससे कुछ देर हड़कंप सा मच गया। बमुश्किल मैनुअली लिफ्ट नीचे उतारी गई और करीब 15 मिनट बाद पीएमएस व उनके स्टाफ के लोग बाहर निकल पाए और राहत की सांस ली। शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी लिफ्ट से ऊपरी मंजिल में स्थित कार्यालय में जाने के लिए स्टाफ के कुछ लोगोें के साथ लिफ्ट में चढ़े। लिफ्ट आधे में जाकर रुक गई। जिससे पीएमएस स्टाफ सहित लिफ्ट में ही फंस गए। आनन-फानन में मैनुअली लिफ्ट को उतारने की कोशिश की गई और काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट उतर सकी। करीब 15 मिनट लिफ्ट में फंसने के बाद डॉ गड़कोटी व स्टाफ बाहर निकल पाए और उन्होंने राहत की सांस ली। पीएमएस डा. गड़कोटी ने बताया कि जैसे ही वे लिफ्ट में चढ़े तो कुछ ही पलों बाद अस्पताल में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया और जनरेटर भी प्रभावित हो गया। जिससे बिजली व्यवस्था बाधित होने से लिफ्ट फंस गई। जिसे मैनुअली उतारा गया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर ठीक कर दिया गया है और जेनरेटर ठीक कराया जा रहा है। जब तक विद्युत व्यवस्था सही नहीं हो जाती, तब तक के लिए लिफ्ट का संचालन रोक दिया गया है।
Leave a Reply