APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

सीवर लाइन कार्य के चलते माल रोड बना दलदल, लोग हुए परेशान


अल्मोड़ा। नगर के माल रोड में सीवर लाइन कार्य से अल्मोड़ा नगर की जनता त्रस्त है। विगत जनवरी माह की शुरुआत से शिखर तिराहे से जाखनदेवी के मध्य सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन कार्य के चलते यह मार्ग वाहनों हेतु बंद है जिस कारण नगर के दूसरे छोर पर स्थित कलेक्ट्रेट, न्यायालय तथा विकास भवन में नौकरी तथा अन्य कार्यों के लिए जाने वालों को घूम कर जाना पड़ रहा है जिससे अधिक समय लग रहा है। विगत जनवरी माह में शुरू हुए कार्य कब समाप्त होगा कुछ पता नहीं है। यह कार्य जनवरी माह में पूर्ण हो जाना चाहिए था लेकिन फरवरी माह का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन कार्य चालू है। दिक्कत यहीं समाप्त नहीं हुई, शनिवार से हुई बारिश के बाद से सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो चुकी है। बारिश के बाद से सड़क में कीचड़ और दलदल बन चुका है। यह मार्ग पैदल चलने वालों तक के लिए भी चलने लायक नहीं रह गया है। कीचड़ में कई राहगीर और दो पहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो चुके हैं। बता दें कि आगामी 10 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री धामी का नगर में रोड शो है और नगर से हवालबाग तक मोटरसाइकिल रैली भी है। अब मुख्यमंत्री इस मार्ग से जाएं तो जमीनी हकीकत सामने आएगी। क्या पता मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शासन प्रशासन सक्रिय हो और इस मार्ग की सुध ले और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मार्ग की हालत में सुधार आए। इस मार्ग के सुधारीकरण को लेकर जनपद के आला अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने बात भी की है। विदित हो कि स्कूलों में छुट्टियों के चलते इस मार्ग में सीवर लाइन का कार्य प्रस्तावित था। नगर के लगभग सभी स्कूल खुल चुके हैं और इस मार्ग से जाने वाले बच्चों के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर इस मार्ग के सुधारीकरण की और ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *