अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

चंपावत पुलिस की बड़ी कामयाबी: महिला तस्कर 5.688 किलो एमडीएम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ से अधिक

चंपावत, 12 जुलाई 2025: चंपावत पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो 688 ग्राम एमडीएम ड्रग्स के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं, महिला के दो साथी – उसका पति और एक अन्य युवक – मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इस महत्वपूर्ण सफलता पर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसपी अजय गणपति ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई के बाद आईजी कुमाऊं द्वारा नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे।

इसी कड़ी में सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के निर्देशन में, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवान और एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नेपाल सीमा से लगे शारदा नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला – इशा पत्नी राहुल कुमार, निवासी पंपापुर बनबसा – को संदिग्ध रूप से पिठ्ठू बैग लेकर नहर की ओर जाते हुए देखा।

संदेह होने पर पुलिस ने महिला को रोका और बैग की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में एमडीएम ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि ड्रग्स उसे उसके पति राहुल कुमार और सहयोगी कुणाल कोहली (निवासी टनकपुर) ने 27 जून को पिथौरागढ़ से सौंपे थे। पुलिस सक्रियता के चलते वह आज ड्रग्स को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्त में आ गई।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि फरार आरोपी राहुल कुमार और कुणाल कोहली की तलाश तेज कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों ने पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में एक अवैध ड्रग्स लैब बनाई थी, जहां यह एमडीएम ड्रग्स तैयार किया जाता था। पिथौरागढ़ पुलिस ने पूर्व में इस लैब पर छापा मारकर उपकरण जब्त किए थे।

बताया गया कि यह गिरोह इस ड्रग्स को मुंबई जैसे बड़े महानगरों में सप्लाई करता था।

चंपावत पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *