Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

वन आरक्षी परीक्षा और सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तिथियों में संशोधन, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

1001600623

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा और सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तिथियों में संशोधन किया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि वन आरक्षी परीक्षा- 2022 एवं सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के समस्त प्रश्न पत्रों का निर्माण पुनः नये सिरे से किया जाना है।

अतः नए सिरे से प्रश्न पत्र निर्माण प्रक्रिया में लगने वाले समय को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 22 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा -2022 एवं दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की परीक्षा तिथियों को परिवर्तित करते हुए क्रमश: दिनांक 09.04.2023 एवं दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 को नियत किया गया है।

1001600623