अल्मोड़ा। भारत को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों एवं अंशजों-वंशजों का राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार 3 फरवरी को राजधानी दिल्ली में आहूत किया गया है। यह सम्मेलन 15 जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संपन्न होगा। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति, ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स सोसाइटी एवं 38 सहयोगी संगठनों के आवाहन पर देश के दो दर्जन प्रदेशों के सेनानी परिजन इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं। यह जानकारी देते हुए संगठन के अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष कमलेश पाण्डे ने बताया कि अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के मुख्य संयोजन में आयोजित सेनानी परिवारों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, असम तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के कतिपय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
कमलेश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड से सैकड़ों की तादाद में उत्तराधिकारी लोग और उत्तराखंड के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट भी सम्मेलन में उपस्थित होने दिल्ली जा रहे हैं l सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा आदि प्रदेशों के सेनानी परिजन दिल्ली पहुंच रहे हैं।
Leave a Reply