अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और ‘जय हिंद’ का नारा देने वाले क्रांतिदूत स्वर्गीय राम सिंह धौनी की 132वीं जयंती आगामी 24 फरवरी को जिला पंचायत परिसर, धारानौला में मनाई जाएगी। समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें धौनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने जानकारी दी कि इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के वरिष्ठ सदस्य बच्ची सिंह रावत, सालम मूल के नर्मदेश्वर वार्ड से निर्वाचित पार्षद आशा बिष्ट और खगमरा कोट से निर्वाचित पार्षद मधु बिष्ट को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता स्नेहा रजवार को भी सम्मानित किया जाएगा। रावत ने समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और कर्मचारी संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय धौनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि समारोह में सूचना विभाग के तत्वावधान में नेहरू युवा क्लब, राजपुरा की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Leave a Reply