APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

गोवंश को सड़कों पर आवारा छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून(आरएनएस)। गोवंश को सड़कों पर आवारा छोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने मंगलवार को पुलिस और नगर निकायों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। शहरों में कई पशुपालक और डेयरी संचालक सुबह दूध दुहने के बाद गोवंश को सड़कों पर छोड़ देते हैं। ये गोवंश जहां खुद भी परेशान होता है, वहीं आम लोगों और यातयात के लिए भी परेशानी का सबब बनता है। मोथरावाला स्थित आयोग कार्यालय में सामान्य कार्यकारिणी बैठक में गोवंश संरक्षण के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। अंथवाल ने कहा कि निराश्रित, बेसहारा गोवंश को आश्रय उनके भरण पोषण एवं संरक्षण के लिए सरकार ने गाइड लाइन तय की है। ऐसी भी शिकायतें मिलीं है कि लोग रात के अधेरें में गोवंश को जंगलों में छोड़ रहे हैं। सड़कों पर लोग गोवंश को छोड़ देते हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे गोवंश मालिकों के खिलाफ नगर निकाय और पुलिस मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाएं। गोवंश का उत्पीड़न करने वालों की पहचान कर उनके चालान किए जाएं। राज्य में गोवंश अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए गोवंश संरक्षण स्क्वाड की समीक्षा में जनपद और थाना स्तर पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर खाली पड़ी जमीनों पर वन विभाग के सहयोग से चारा एवं पत्तीदार प्रजाति के पौधों को लगाने और और पशुपालन विभाग की सहायता से नर्सरियां तैयार करने पर भी बल दिया। बैठक में आयोग सदस्य रामेश्वर दास, शंकर दत्त पांडे, धर्मवीर गोसाई, सतीश उपाध्याय, राजेंद्र सिंह नेगी, अनिल सिंह नेगी, विजय बाजपेई, पशुपालन सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, पशुपालन निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक, डॉ.डीसी सेमवाल आदि मौजूद रहे।