Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

हरक सिंह रावत की मांग मानना संभव नहीं था: सीएम धामी

देहरादून। हरक सिंह की बर्खास्तगी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहला बयान आया है। सीएम धामी ने कहा कि हरक सिंह रावत टिकटों को लेकर पार्टी पर दबाव बना रहे थे। हरक सिंह अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाना चाह रहे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी की अलग पॉलिसी है। बीजेपी में एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को टिकट दिया जाता है। ऐसे में हरक सिंह रावत की मांग मानना संभव नहीं था। सीएम ने कहा कि वह हमारी पार्टी में आए और उन्होंने विकास के मुद्दों पर जितनी बातें की हम लोगों ने हमेशा किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विकासवाद पर चलने वाली पार्टी है। हरक सिंह रावत कई बार अपनी बातों से हमें असहज कर जाते थे, इस बार उन्होंने अपने सहित अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के लिए टिकट की मांग करते हुए पार्टी पर दबाव बनाया, जिसके चलते पार्टी को यह कदम उठाया है।