Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा तिथियों में बदलाव

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी किया है।

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को कराने का निर्देश दिया गया था, वहीं अब इन तिथियों में बदलाव किया गया है। अब संबद्ध प्रदेश के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह के बदले फरवरी प्रथम सप्ताह में कराई जाएंगी।

विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय दारा जारी आदेश में यह लिखा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के बाद सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक किया जायेगा।

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी कर कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक विगत वर्षों के हाईस्कूल और इंटर के परिषदीय परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को संज्ञान में लेकर अपने-अपने विद्यालय में आदर्श माडल प्रश्नपत्र तैयार करें तथा इन्हें बोर्ड के विद्यार्थियों से हल कराएं, ताकि बच्चे आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।