Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

जीआईसी हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार प्रातः विद्यालय परिसर से विकासखंड मुख्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित विभिन्न नारे लगाए तथा विकासखंड मुख्यालय के मैदान में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मेरी माटी मेरा देश संबंधी प्रतिज्ञा ली। तत्पश्चात विद्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ। झंडा रोहण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा भव्य परेड निकाली गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर ‘स्वतंत्रता दिवस’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत के स्वाधीनता संघर्ष पर आधारित एक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से संबंधित गीत, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कपिल नयाल ने देश की आज़ादी दिलाने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुस्यूनी ने भारत की स्वतंत्रता में अपना योगदान करने वाले विभिन्न वीर जवानों को याद किया एवं बच्चों से उनसे प्रेरणा लेने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 निर्मल कुमार पंत ने किया। इस अवसर पर संजय पांडे, टी डी भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, कविता जोशी, योगिता तिवारी, विक्रम चंद्र, संजय मेहता, हरीश तिवारी एवं मथुरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *