1001600623

Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

शिकायतों पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

1001600623


अल्मोड़ा। उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि सरकार के जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत चौखुटिया में आयोजित शिविर में दिए गए आदेशों का समय पर अनुपालन न होने पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल ने संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है। बताया गया कि न्याय पंचायत गनाई, चौखुटिया में बीती 31 दिसंबर को आयोजित शिविर में अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल मौजूद रहे थे और उनकी अध्यक्षता में जन समस्याएं सुनी गई थीं। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन से जुड़ी पेयजल आपूर्ति को लेकर तीन प्रमुख शिकायतें दर्ज कराई थीं। इनमें ग्राम सभा खजूरानी, पाखखरक, चनौला और मल्ला गाजर गांवों में पेयजल आपूर्ति, ग्राम सभा चौड़खाट-खीड़ा में चैम्बर निर्माण और जलापूर्ति, तथा ग्राम सभा आदिग्राम कनौडिया में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने से संबंधित मामले शामिल थे। शिविर में मौजूद कनिष्ठ अभियंता ने इन शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इस पर अपर सचिव मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कनिष्ठ अभियंता द्वारा समय पर आदेशों का पालन न करने को गंभीरता से लिया है। इसके बाद पेयजल निगम के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।