श्रद्धालुओं से गुलजार रहा जागेश्वर धाम, बिजली संकट ने बढ़ाई परेशानियां

अल्मोड़ा। रविवार को जागेश्वर धाम में बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जागेश्वर, आरतोला, पनुवानौला और शौकियाथल क्षेत्र के सभी होटल और रिजॉर्ट पूरी तरह भर गए। स्थिति यह रही कि कई श्रद्धालुओं को रात में अल्मोड़ा लौटना पड़ा, जबकि कुछ ने जागेश्वर के आसपास ग्रामीणों के घरों में शरण ली और कई ने वाहनों में ही रात बिताई। भीड़ के बीच शनिवार शाम करीब तीन बजे जागेश्वर और आसपास के दो ब्लॉकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ऊर्जा निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था आंशिक रूप से बहाल कर दी, लेकिन रविवार सुबह करीब पांच बजे जागेश्वर स्थित ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हो गया। सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने ट्रांसफार्मर को ठीक करने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिल पाई। लगातार 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा भी ठप हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जागेश्वर धाम में मात्र 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जबकि इस पर 250 केवी का भार है। यही ट्रांसफार्मर क्षेत्र के सभी होटलों को भी बिजली आपूर्ति करता है। अधिक लोड के चलते तीर्थ क्षेत्र में भीड़ वाले दिनों में बार-बार ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। अधिकारियों के अनुसार रविवार दोपहर को अल्मोड़ा में लाइन टूट गई, जिसे दुरुस्त करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।