आज दिनांक- 13.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक द्वारा कम्प्यूटर ट्रेनिग सेंटर आईटीडीए चौघानपाटा अल्मोड़ा में कम्प्यूटर प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमवीएक्ट के तहत दण्ड के प्रावधानों की जानकारी देकर जागरुक किया गया। सभी से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी नही बैठाने तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की अपील करते हुए अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, उत्तराखण्ड पुलिस, गौरा शक्ति फीचर व हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी देकर जागरुक किया गया।
कोतवाल अल्मोड़ा ने कम्प्यूटर ट्रेनिग सेंटर आईटीडीए में चलाया जागरुकता सेशन
