अल्मोड़ा। विश्वकर्मा जयंती पर अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थाना, चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों, जिला नियंत्रण कक्ष एवं अन्य शाखाओं में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात शस्त्रागारों, वर्कशॉप में शस्त्रों व यंत्रों की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्य संपन्न होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरित कर विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी गई।
अल्मोड़ा पुलिस: विश्वकर्मा जंयती पर पूजे गए आदि शिल्पी भगवान

Leave a Reply