देहरादून। देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कुछ ऐसा फेसबुक पर लिखा जिसमें राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। मधु चौहान ने लिखा की कार्यकर्ताओं के आंसुओं का मान रहेगा ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या मधु चौहान चकराता में चुनाव को लेकर कोई बड़ा कदम उठाने जा रही हैं इसको लेकर पछवा दून में बड़ा हल्ला है। वहां कई राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि मधु चौहान चकराता से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती है। आपको बता दें चकराता से टिकट की मजबूत दावेदार मधु चौहान की जगह बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को टिकट दे दिया गया है जबकि माना जा रहा था कि मधु चौहान ही जमकर टक्कर प्रीतम सिंह को दे सकती हैं। ऐसे में अगर मधु चौहान निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया तो भाजपा की लुटिया तो डूबेगी ही प्रीतम की राह भी चुनाव के लिए आसान नहीं होगी, हालांकि मधु चौहान ऐसा फैसला लेने जा रही है कि नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन उनके फेसबुक पोस्ट ने कईयों को परेशान किया हुआ है।