Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मणिपुर हिंसा के विरोध में विकासनगर में निकाला मौन जुलूस

विकासनगर।  मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की परवाहन न करते हुए विकासनगर में मणिपुर हिंसा के पीड़त लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सैकड़ों लोगों मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। गुरुद्वारा गली से शुरू हुआ विशाल मौन जुलूस डाकपत्थर तिराहे पहुंचा, जहां से सेंट जेम्स गिरजाघर में समाप्त हुआ। गिरजाघऱ परिसर में मणिपुर में शांति और पूरे देश में सद्भाव की मजबूती के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा गली से सैकड़ों लोग हाथों में तख्तियां लिए कतारबद्ध होकर मुख्य बाजार में निकले। मौन धारण किए लोगों के हाथों रखी तख्तियों पर आपसी भाई चारा बनाए रखने, हिंसा पर रोक लगाने के साथ ही सरकार से हिंसा रोकने के लिए जल्द कार्यवाही करने के लिए स्लोगन लिखे गए थे। तिरंगे की अगुवाई में निकल रहे मौन जुलूस में शामिल लोगों की आंखों में हिंसा पीड़ितों के लिए दर्द और सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा था। डाकपत्थर तिराहे से जुलूस मुख्य बाजार के दूसरी ओर से सेंट जेम्स गिरजाघर में पहुंचा।