Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी: 23 जनवरी की रात से फिर बिगड़ेगा मौसम

देहरादून। पहाड़ों पर बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी और मैदानों में बारिश से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। शनिवार को प्रदेशभर में चटक धूप निकलने से मौसम साफ हो गया है। अब 23 जनवरी की रात से प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगडेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में 24 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर जिलों के अधिकारियों एवं आम जनता को सतर्क किया है। वहीं, कुछ इलाकों में 22 और 23 को हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 24 से 28 जनवरी तक उत्तराखंड के कई जिलों में ज्यादा असर रहेगा। जिसके चलते मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में ओलावृष्टि, तेज बौछारों और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।