अल्मोड़ा। 31-03-22
आज दिनांक 31 मार्च 2022 को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षा फल 2021-22 घोषित किया गया। उपरोक्त परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रातः काल विद्यालय में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं अगली कक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने हेतु मेहनत करने तथा अनुशासन में अपनी शिक्षा एवं संस्कारों को एवं अपनी संस्कृति को अनुरक्षण करने हेतु निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को संचालित करते हुए मानस पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य रंजना भंडारी ने छात्र छात्राओं को नए सत्र को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात 2021-22 का परिणाम घोषित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों में कोरोना महामारी के कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन, शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा तथा शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियां, खेल, रचनात्मक क्रियाकलाप आदि नहीं हो पाए जो कि ऑनलाइन संभव नहीं थे। ऑनलाइन अधिकतम कक्षाओं को संचालित करने एवं बच्चों से जुड़े रहने का अधिक से अधिक प्रयास किया गया । प्राइमरी कक्षाओं के छोटे बच्चों के लिए पठन-पाठन का कार्य विशेषकर बहुत कठिन रहा क्योंकि छोटे बच्चों से ऑनलाइन संवाद करना बहुत कठिन होता है। आज बच्चों को 2021-22 का परिणाम घोषित कर अंक तालिका प्रदान की गई जिसमें उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि आगामी सत्र 2022-23वमें आशा है कि सभी चीजें अनुकूल रहेंगी जिससे छात्र छात्राओं के समुचित विकास के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा, इस सत्र में स्पोर्ट्स, योगा, ताइक्वांडो, इंडोर गेम्स, संगीत, नृत्य अन्य सभी प्रमुख क्रियाकलाप सम्मिलित किये जाएंगे एवं अनुकूल माहौल बनाकर सर्वोत्तम परिणाम हेतु प्रयास जारी रहेंगे। इसके पश्चात कक्षा 8 के छात्र, छात्राओं को कक्षा 7 के छात्रों व स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा प्रबंधक कमल कुमार द्वारा विदाई पार्टी समारोह का भी आयोजन किया गया तथा 8 पास बच्चों को उनकी अगली कक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।