Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

नेपाली मूल के व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   नगर क्षेत्र में किराये के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में नेपाली युवक का शव फंदे से लटका मिला। मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात किराये के कमरे में रहने वाले नेपाली मूल के युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब युवक के अन्य दोस्त कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो युवक का शव फंदे से लटका मिला। मकान मालिक झाबर सिंह रावत ने बताया कि उनके यहां चार नेपाली लोग किराये पर रहते हैं। गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे के करीब एक किरायेदार द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उसके साथी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पंखे पर फंदा बनाकर नेपाली युवक लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।