अल्मोड़ा।
ओहो रेडियो उत्तराखण्ड द्वारा जीएसटी “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना के तहत उत्तराखंड सरकार के साथ मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में जाकर लोगों को जीएसटी तथा ये किस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देती है, की जानकारी दी जा रही है। साथ ही जो व्यापारी या उपभोक्ता बिल बेस पर खरीददारी कर रहे हैं तथा ईमानदारी से टैक्स अदा कर रहे हैं, उन लोगों को प्रमाण पत्र और उपहार दिए जा रहे हैं तथा उन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को सर्किट हाउस अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहाँ लोगों को सम्मानित किया गया और लोगों को जीएसटी संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी करदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को ईमानदारी से टैक्स अदा करना चाहिए, जिससे देश के विकास में अहम योगदान हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग टैक्स अदा करें, जिससे देश की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ बन सके। कार्यक्रम में आरजे काव्य (फाउंडर, सीईओ ओहो रेडियो), राज्य कर अधिकारी नितिन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
