प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर नगर पालिका की टीम ने 07 दुकानदारों पर की चालानी कार्यवाही



अल्मोड़ा। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका की टीम द्वारा लक्ष्मेश्वर, धार की तूनी व एनटीडी क्षेत्र में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 7 दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 07 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भविष्य में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यवेक्षक आनंद सिंह, दीपक कुमार व राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।