अल्मोड़ा। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार प्रातः 10:00 बजे से 01 घंटे का विशेष स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सुमित्रानन्दन पन्त पार्क, पुराने कलेक्ट्रेट भवन अल्मोड़ा के पास तथा अन्य स्थानों में जिलाधिकारी विनीत तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील शाह समेत अन्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।
Leave a Reply