APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

एसएसजे विवि में माइग्रेशन, डिग्री और अंकपत्र सुधार के लिए ऑनलाइन सुविधा की हुई शुरुआत


अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माइग्रेशन, डिग्री प्राप्ति और परीक्षा अंकपत्रों की त्रुटियों के सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर और 2021-24 के स्नातक पाठ्यक्रमों के उत्तीर्ण विद्यार्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य सत्रों के डेटा को भी जल्द पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में यह सुविधा पहली बार शुरू की गई है, जिससे परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सकेगा। परिसरों और महाविद्यालयों के 51% से अधिक विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ऑनलाइन माइग्रेशन प्रमाणपत्र मान्य होगा और विद्यार्थी https://ssju.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *