अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनॉंक 07 जून, 2023 को राजस्व उप निरीक्षक, क्षेत्र सदर, रानीखेत तहसील रानीखेत के स्थान ग्राम किलकोट(ऐरोली) में आपातकालीन 108 वाहन सं0 यूके07जीए-2311 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 05 व्यक्ति सवार थे। उक्त दुर्घटना में घायल राधिका देवी पुत्री किशन राम को हायर सेन्टर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
108 वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
