पौड़ी में पांडवास के गीतों पर जमकर थिरके लोग

पौड़ी(आरएनएस)।  38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली और मशाल तेजस्विनी के पौड़ी पहुंचने पर जिला प्रशासन व कई स्कूलों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के साथ ही लोगों ने भी मौली व मशाल के साथ सेल्फी ली। इस दौरान रांसी स्टेडियम में पांडवास शो का भव्य आयोजन किया गया। पांडवाज टीम द्वारा गाए गीतों पर लोग जमकर थिरके। शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एजेंसी चौक से मौली व मशाल को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस दौरान मौली व मशाल एजेंसी चौक से होते हुए बस स्टेशन, धारा रोड, अपर बाजार से सीधे रांसी स्टेडियम पहुंचे। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों ने उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फियां भी ली। इस दौरान रांसी स्टेडियम भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। डीएम ने रांसी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी का औपचारिक अनावरण करते हुए पांडवाज शो का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिलना हम सबके लिए गर्व की बात है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में विकसित होगी। इस मौके पर सीडीओ गिरीश गुणवंत, एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह फोनिया आदि शामिल थे।