Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अगली सूची भी जल्द जारी होगी : सीएम धामी

देहरादून। उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 59 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्‍होंने कहा हमने सभी नाम केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखे। देश, काल, परिस्थितियों के अनुसार दावेदारों में से चुनकर प्रत्याशी तय किए गए। सभी योग्य थे, कुछ को अवसर नहीं मिल पाया। एक-एक सीट के लिए कई दावेदार थे, पार्टी ने तीन स्तरों पर राय शुमारी करने के बाद प्रत्याशी तय किए। जीतने की योग्यता भी इसका एक पैमाना रहा। अगली सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी, केवल तीन-चार सीटों पर मंथन चल रहा है। शेष नाम फाइनल हो चुके हैं।