काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अफसर अली खां के बैंक खातों से साइबर ठगों ने पांच लाख रुपये निकाल लिए। मामले में अधिवक्ता ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी पूर्व बार सचिव अफसर अली खां ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनका ठाकुरद्वारा की एक बैंक शाखा में खाता है। यह खाता काशीपुर की शाखा के खाते से लिंक है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर आरटीओ चालान नाम की एक फाइल प्राप्त हुई थी। जो अनजाने में इंस्टॉल हो गई। इसी के सहारे ठगों ने 28 से 30 सितंबर के बीच उनके खाते से 2 लाख रुपये, 95 हजार, 5 हजार, 99 हजार और 1 हजार रुपये की रकम निकाल ली। इसी प्रकार तीन अक्तूबर को उनके एक अन्य खाते से खाते से 80 हजार, 10 हजार और 10 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। कुल मिलाकर उनके खातों से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। घटना का पता चलते ही उन्होंने दोनों बैंकों के खाते बंद कराकर साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मामले तहरीर मिली थी। जिसके बाद उसको साइबर थाने भेजा गया था। मामले वहां अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरटीओ का फर्जी चालान भेज अधिवक्ता से 5 लाख की ठगी
