Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

रुद्रप्रयाग में 6 दिनों तक सीखी युवाओं ने अलकनंदा में राफ्टिंग

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  रुद्रप्रयाग नगर में पर्यटन विभाग द्वारा अलकनंदा नदी में चलाए जा रहे राफ्टिंग में युवाओं ने कई महत्वपूर्ण गुर सीखे। इस दौरान जहां राफ्ट चलाने के साथ ही पानी से राफ्ट में चढ़ने और नदी में तैरने जैसे अहम साहसिक प्रशिक्षण लिया। बीते 24 मार्च से रुद्रप्रयाग स्थित अलकनंदा नदी में 6 दिवसीय राफ्टिंग शिविर ओयाजित किया गया जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से 25 युवाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर में प्रतिदिन युवाओं को राफ्ट, क्यार्क और पैडल से जुड़ी जानकारी दी गई। जबकि नदी में तैरने के साथ ही नदी से राफ्ट में चढ़ने और उतरने का अभ्यास सिखाया गया। इस मौके पर युवाओं ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया। युवाओं ने प्रशिक्षकों द्वारा राफ्टिंग के बेहतर प्रशिक्षण देने पर जहां उनका आभार जताया वहीं पर्यटन विभाग का भी धन्यवाद दिया साथ ही समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने का भी अनुरोध किया। बीती सांय समापन अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी एवं प्रशिक्षकों को भी सकुशल बेहतर प्रशिक्षण पर शुभकामनाएं दी गई। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि पर्यटन विभाग का प्रयास है कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण युवाओं को दिए जाएं ताकि वे साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस मौके पर प्रशिक्षक मनराज मैठाणी, दमन सिंह, विवेक नेगी, अनिल कंडारी, राजीव रस्तोगी, दीपक भंडारी सहित प्रतिभागी मौजूद थे।