APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

सहायक अध्यापक (एल०टी०) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

देहरादून। 08 अगस्त, 2021 को आयोजित सहायक अध्यापक (एल०टी०) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किये जाने के संबंध में अपडेट आया है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दिनांक 08 अगस्त, 2021 को 02 पालियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एल०टी०) के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन में किया गया था।

आयोग द्वारा सहायक अध्यापक (एल०टी०) का कला विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों का परीक्षा परिणाम आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित कर दिया गया है। कला विषय का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं व परिणाम पर कोई आपत्ति हो तो 14 जनवरी, 2021 तक आपत्ति आयोग को प्रेषित कर सकते हैं। उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।