Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

आकांक्षी विकासखंड स्याल्दे में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम होगा आयोजित



अल्मोड़ा। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जनपद अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड के रूप के चयनित किया गया है। दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 9 अक्टूबर 2023 तक आकांक्षी विकासखंड में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन विकासखंड के अंतर्गत अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार संकल्प सप्ताह के प्रथम दिवस में दिनांक 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा “संपूर्ण स्वास्थ्य एक संकल्प ” कार्यक्रम के रूप में विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सा इकाइयों तथा वेलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्वास्थ्य मेले में एएनसी पंजीकरण, टीकाकरण, गैर संक्रामक रोक स्क्रीनिंग, एनीमिया टेस्ट एवं उपचार, टीबी हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र का सम्मान, टीबी चैंपियन रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी विकासखंड वासियों से उक्त स्वास्थ्य मेले से अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *