Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी

चमोली(आरएनएस)। शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की गयी है। जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो गयी है। और देश विदेश के श्रद्धालु शीतकालीन प्रवास स्थलों के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। शीतकालीन प्रवास स्थलों पर वर्फ पड़ने और शीत लहर के चलते यात्रियों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुखद हो इसके लिए यात्री यहां के मौसम की जानकारी, ठण्ड में स्वास्थ्य देखभाल  व यात्रा के दौरान गर्म कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री साथ रखने की अपील की है।