देहरादून(आरएनएस)। क्रीड़ा भारती ओपन शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन दून के सिद्धार्थ और मोहित उनियाल ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया। जबकि नैनीताल के सर्वेश खत्री और नीलेश जोशी द्वितीय, पौड़ी के दीपक बोहरा और शिवम गुनसोला तीसरा स्थान पर रहे। बुल्स आई शूटिंग एकेडमी में सोमवार को विभिन्न वर्गों की स्पर्धाएं हुईं। इसमें देहरादून के खिलाड़ियों ने दबदबा कायम किया। आयोजक क्रीड़ा भारती के सह प्रांत मंत्री और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अरुण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि विजेताओं को एकेडमी में आधे शुल्क पर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी, नैनीताल, श्रीनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री भारत चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपदों क्रीड़ा भारती का गठन हुआ है। संस्था की ओर से उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।