स्पा सेंटर में 12 वर्षीय बालक से श्रम कराने वाली महिला पर केस

देहरादून(आरएनएस)। स्पा सेंटर में बालश्रम कराने का मामला सामने आया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कारगी चौक के पास स्थित ब्लैक बैरी स्पा सेंटर की है। शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और उनके साथ जुड़े वालंटियर की टीम सोमवार को कारगी चौक के पास आईएसबीटी रोड स्थित ब्लैक बैरी स्पा सेंटर पहुंची। वहां 12 वर्षीय किशोर से पोंछा लगवाया जा रहा था। स्पा सेंटर संचालक मेघा थापा से पुलिस ने इसे लेकर पूछताछ की। तब पता लगा कि वह बालक से अपने घर में भी श्रम कराती है। इस एवज में बालक के पिता को हर महीने सात हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। हालांकि बालश्रम प्रतिबंधित है। इसलिए बालक को रेस्क्यू करते हुए मेघा थापा के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर बालश्रम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।