अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की महिला टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत के साथ प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कुरुक्षेत्र, हरियाणा में चल रही नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर डॉ. गिरीश अधिकारी ने बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने अपने पहले मुकाबले में गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून को 30-40 की लीड देकर 10 अंकों से विजय प्राप्त की। वहीं, दूसरे मुकाबले में एस.जी.टी. विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा को 7-40 के बड़े अंतर से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली खान, कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा/चंपावत परिसर के निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, पिथौरागढ़ परिसर के निदेशक प्रोफेसर हेम चंद पांडे सहित अन्य सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply